मुंबईः ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ समय से अपनी मैरिड लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बिग बॉस 15 में राखी और उनके पति रितेश की कमेस्ट्री हर किसी ने देखी और इस शो में दोनों ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं। वहीं अब इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर राखी सावंत के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि आखिर ड्रामा खत्म हो ही गया। इसकी जानकारी खुद राखी सावंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है।
राखी सावंत ने लिखा- प्रिय दोस्तों और शुभ चिंतकों, सिर्फ आपको सूचित करना है कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है। बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ। जिनके बारे में मैं अवगत नहीं थी। ये बातें मेरे कंट्रोल से बाहर की थी। हमने अपने मनमुटाव को सुलझाने की बहुत कोशिश की। साथ ही एक साथ होकर स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए यही सही है कि हम स्वेच्छा से अलग हो जाएं और अपनी जिंदगी अलग-अलग जीएं।मैं बहुत टूटी हुई और दुखी हूँ। क्योंकि यह हमारे वैलेंटाइन्स डे से पहले ही हो गया। लेकिन फैसला लेना ही था। मैं रितेश की बेहतर जिंदगी की कामना करती हूँ। इस वक्त मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूँ। मैं खुद को खुश और स्वस्थ रखना चाहती हूँ। शुक्रिया, हमेशा मुझे समझने और प्यार करने के लिए।
ये भी पढ़ें..UP Election 2022: सुबह 11 बजे तक 23.03 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग
गौरतलब है, राखी सावंत ने साल 2019 में यह अनाउंस किया था कि वह रितेश नाम के एक एनआरआई से शादी रचा चुकीं हैं। कई विवादों का हिस्सा रह चुकीं राखी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत बिग बॉस में अपने एंटरटेनमेंट को लेकर भी चर्चा में रहीं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपनी कथित शादी का खुलासा भी किया था। कहा जा रहा है कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत के बाद उनके पति रितेश की एंट्री बिग बॉस के मेकर्स की ही चाल थी। गेम शो में रितेश की एंट्री टीआरपी के लिए ही करवाई गई थी। वहीं रितेश से अलगाव वाली राखी के पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)