Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचते थे सस्ती शराब, दो तस्कर गिफ्तार

ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचते थे सस्ती शराब, दो तस्कर गिफ्तार

फरीदाबादः ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर अलग- अलग ब्रांड का स्तर लगाकर ठेके पर सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शहर के आठ ठेकों पर छापेमारी की, जिसमें से तीन ठेकों से आरोपियों द्वारा सप्लाई की जाने वाली शराब बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चरण सिंह और निखिल सिंह का नाम शामिल है। आरोपी चरण सिंह एनआईटी का रहने वाला है और आरोपी निखिल दिल्ली के मधु विहार का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान नीलम चौक पर 3 ठेकों से 65 बोतल बाल्क लेवल जब्त किया गया, जो हरियाणा में बिक्री के लिए नहीं थे। इसके साथ ही ग्रांड ट्रिपल वुड वोदका की 107 बोतल, जैक जोनल की 24 बोतल, विदेशी शराब लेवल की 12 बोतल, 4 गोंज वोदका बिना होलोग्राम, नीलम धर्मा काटा ठेके से 21 साल की रॉयल सैल्यूट की 8 बोतल बिना होलोग्राम व बिना होलोग्राम के मिलीं । सेक्टर- 37 के ठेके की 53 बोतलों सहित अन्य दर्जनों बोतलें विभिन्न कंपनी स्तर के होलोग्राम के बिना मिलीं ।

यह भी पढ़ेंः-UP: ‘2017 से पहले गरीबों के घरों पर होता था कब्जा,…

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध शराब सप्लाई करने की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कई अन्य जगहों पर शराब सप्लाई करता था । आरोपी उनके गोदाम में सस्ती शराब को ब्रांडेड महंगी शराब की बोतलों में बदलने का काम करते हैं । आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें