सचिवालय और रेलवे में नौकरी के नाम पर करता था ठगी, STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

0
55

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बुधवार को सचिवालय और रेलवे मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला व थाना पीजीआई में दर्ज केस में वांछित अपराधी राम नाथ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। रामनाथ महाराजगंज का रहने वाला है। रामनाथ के पास से दो मोबाइल, पांच एटीएम, एक आधार, पैन व विभिन्न अभ्यर्थियों के अंकपत्रों की मूल व छाया प्रतियां बरामद की गई हैं।

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सचिवालय व रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले अपराधियों के सक्रिय होकर अभ्यर्थियों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इन गिरोहों के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था।

कालिंदी पार्क नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि थाना पीजीआई जनपद लखनऊ दर्ज मुकदमे के मामले में फरार चल रहा अपराधी रामनाथ लखनऊ के कालिंदी पार्क नहर पुलिया के पास मौजूद है, जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीफ की एक टीम निश्चित स्थान पर पहुंचकर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए, मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह सचिवालय और रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम पर बहुत से लड़कों के शैक्षिक प्रमाणपत्र व रूपये लिए है। जिनके शैक्षिक प्रमाणपत्र मेरे कमरे पर रखे हुए हैं। इस पर सभी लोग अभियुक्त रामनाथ को साथ लेकर उसके चन्दन नगर आलमबाग किराए के कमरे पर गए। यहां से रामनाथ ने लगभग 14 अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रतियाँ बरामद करायीं। गिरफ्तार अभियुक्त रामनाथ उपरोक्त को थाना पीजीआई, लखनऊ कमिश्नरेट के उपरोक्त अभियोग में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)