Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशक्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढ़ाने के नाम पर लोगों को लगाते थे...

क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढ़ाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना, साइबर टीम ने 4 को दबोचा



Used cheat people name increasing credit card amount cyber team caught 4

नोएडा: साइबर टीम नोएडा और थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की रकम बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने, उसी रकम से गोल्ड लोन खरीदने के नाम पर ज्वैलर्स से दोबारा ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 12 हजार 400 रुपये नकद, 6 मोबाइल और 3 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। स्थानीय खुफिया सूचना एवं गोपनीय सूचना के आधार पर साइबर टीम नोएडा एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों भूपेन्द्र, हिमांशू, ध्रुव रहलन, सचिन परिहार को दिल्ली उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया है कि यह एक संगठित गिरोह है. जिसका मुख्य सदस्य भूपेन्द्र है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर 2018 से लगातार ऑनलाइन माध्यम से सोना खरीदने का काम कर रहा है। सबसे पहले यह गिरोह बैंक से डेटा लेकर लोगों को फोन करता था और उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड बढ़ाने का ऑफर देता था। सीमा ने उनसे सारे रिकार्ड मांगे। इसके बाद यह ज्वैलर्स के क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने और उनसे समान मूल्य के सोने या सोने के सिक्के खरीदने के लिए रज़ोरपे के माध्यम से राशि को जौहरी के खाते में स्थानांतरित कर देगा। सोना पाने के लिए वे पोर्टल ऐप का इस्तेमाल करते थे। इसमें एक साथ दो लोगों से ठगी की गयी। इस गिरोह का कोई स्थाई कार्यालय नहीं था, ये देश के किसी भी इलाके से अपने काम को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें-Chandrayaan-3: चांद के और नजदीक पहुंचा चंद्रयान-3, तीसरी कक्षा में की सफल एंट्री

रेजर-पे अकाउंट (वॉलेट) का उपयोग करके ज्वैलर्स को भुगतान करते थे। ये गिरोह मिलकर झारखंड और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में फोन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले लोगों से पॉइंट भुनाने के बहाने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर सीधे भुगतान करके सोना और इलेक्ट्रिक सामान ऑनलाइन खरीदते थे। खरीदा गया सामान ओएलएक्स के जरिए और सोने का सामान अन्य ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जरिए बेचा जाता था। गिरोह के आरोपी पहले भी हैदराबाद में धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें