दुनिया

Israel Hamas War: वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों की छापेमारी, 11 फलस्तीनियों की हुई मौत

us-urges-israel-to-end-gaza-fighting-12-palestinians-killed-in-west-bank Israel Hamas War: इजराइली सेना की गुरुवार को वेस्ट बैंक में छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें 11 फलस्तीनी नागरिक मारे जाने की खबर हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वेस्ट बैंक के जेनिन में इजराइली सैनिकों ने छापेमारी की थी, जिसमे करीब 11 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं। Israel Hamas War: बंधकों के परिवारों से मिलकर बोलें मेयर एरिक एडम्स, कहा Hamas का खात्मा होना चाहिए फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी वेस्ट बैंक में इजराइली ऑपरेशन के दौरान एक जख्मी युवक की मौत हुई, वहीं रात में दो फलस्तीनियों की मौत हुई थी। इजरायल की सेना ने कहा कि, 12 दिसंबर को शुरू हुए ऑपरेशन में कई जगहों पर तलाशी ली गई, इसके साथ ही सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की गई। इजरायली सेना ने कहा, उन्होंने 6 विस्फोटक प्रयोगशालाओं भूमिगत सुरंग शाफ्ट और विस्फोटक उपकरणों को नष्ट कर दिया है। फलस्तीनी कैदी क्लब एडोवोकेट समूह ने बताया कि, 12 दिसंबर की सुबह छापेमारी शुरू हुई, इसके बाद इजराइली सैनिकों ने सैकड़ों नागरिकों को गिरफ्तार किया हालांकि जिसमें ज्यादातर को रिहा कर दिया गया। Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग में मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार जेनिन में फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के निदेशक महमूद अल सादी ने कहा कि, इजरायल मरीजों को ले जाने वाले एम्बुलेंस को कैंप में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे पास 6 एम्बुलेंस हैं लेकिन हम उन मरीजों तक भी नहीं पहुंच सकते जिनको अस्पताल ले जाने की जरूरत है। वहीं सेना ने अपने बयान में कहा, विस्फोटों और गोलीबारी के कारण चार सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि, सैनिकों ने एक मस्जिद पर कब्जा कर लिया है जहां दूर से थोड़ी गोलीबारी की आवाजें सुनी जा सकती थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)