अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो अचानक पहुंचे यूक्रेन

0
27

कीव: यूक्रेन पर रूस के हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यूक्रेन को समर्थन देने के लिए रविवार को अचानक कीव पहुंचे। जिल बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की पत्नियों की यह मुलाकात शरणार्थियों के बच्चों के लिए पश्चिमी यूक्रेन के ऊझोरोड शहर में बने स्कूल में हुई। यूक्रेन के समर्थन में घोषित यात्रा कार्यक्रम में जिल बाइडन ने इससे पहले रोमानिया और स्लोवाकिया का दौरा किया था।

पूर्वी यूक्रेन और खार्कीव में रूसी सेना के भीषण हमलों के बीच जिल बाइडन और ट्रूडो यूक्रेन पहुंचे हैं। उन्होंने युद्ध के बीच में जीवन को सामान्य बनाने की गतिविधियां चलाने के लिए यूक्रेन सरकार और वहां के नागरिकों की हौसला अफजाई किया। जिल बाइडन ने कहा कि वह मातृ दिवस पर यूक्रेन आकर यहां की महिलाओं का हौसला बढ़ाने में मदद कर रही हैं। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो यूक्रेन के इरपिन शहर में पहुंचे। राजधानी कीव के नजदीक इस शहर पर युद्ध की शुरुआत में रूसी सेना ने कब्जा कर लिया था, लेकिन बाद में इसे खाली करके सेना वापस चली गई थी। रूसी सेना के जाने के बाद यहां पर कई शव पाए गए थें। इरपिन में ट्रूडो ने युद्ध में हुई बर्बादी देखी।

उधर, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनकी सेना ने पिछले 24 घंटों में ओडेसा के नजदीक यूक्रेनी सेना के एक युद्धपोत को बर्बाद कर दिया है। इसके अतिरिक्त चार लड़ाकू विमान, चार अटैक हेलीकॉप्टर और एक अटैक बोट नष्ट की गई है। वहीं, यूक्रेनी सेना ने कहा है कि उसने डोनेस्क और लुहांस्क में रूसी सेना के नौ हमलों को विफल किया है। इस दौरान 19 टैंक और 20 बख्तरबंद वाहन नष्ट किए गए हैं।