मंच पर अचानक लड़खड़ाकर गिरे जो बाइडेन, एयरफोर्स के दीक्षांत समारोह पहुंचे थे अमेरिकी राष्ट्रपति

7

us-president-joe-biden

कोलराडो: अमेरिकी वायुसेना के दीक्षांत समारोह शामिल होने पहुंचे दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) मंच लड़खड़ाकर गिर गए। वे कोलोरेडो में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने यहां पहुंच थे। भाषण देने के बाद सीट की तरफ जाते वक्त राष्ट्रपति बाइडन का पैर सैंडबैग में फंस गया और वे लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। हालांकि इसके बाद बाइडन जल्दी से उठे और वापस अपनी सीट पर चले गए। हालांकि वह ठीक दिखाई दे रहे थे। वहीं गिरने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन गिरने के बाद बिल्कुल ठीक हैं। पोडियम से लौटते समय बिडेन लड़खड़ा गए, जहां उन्होंने अकादमी के स्नातकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कई कैडेट्स को सर्टिफिकेट बांटे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें..नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का इंदौर दौरा, तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) गिरने के बाद बिल्कुल ठीक हैं। पोडियम से लौटते ही बिडेन लड़खड़ा गए, जहाँ उन्होंने अकादमी के स्नातकों को संबोधित किया। साथ ही वहां मौजूद कई कैडेट्स को सर्टिफिकेट वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

बाइडन पूरी तरह फिट

जानकारी के मुताबिक, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन खड़े थे, वहीं पास में रेत से भरे बैग रखे हुए थे. हालांकि, जब वह गिरे तो तुरंत उठे और अपनी सीट पर वापस चले गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान वह काफी जोश में नजर आए। इससे ऐसा आभास हुआ कि गिरने के बाद भी वह पूरी तरह फिट थे। उधर, संचार निदेशक बेन लेबोल्ट ने भी अपने ट्वीट संदेश में बताया कि बाइडेन बिल्कुल ठीक हैं।

अमेरिका के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री

जो बाइडेन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। 80 साल की उम्र में वे राष्ट्रपति पद पर काबिज हैं। उन्होंने अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि राष्ट्रपति जो बिडेन कोलोराडो घटना के एक घंटे बाद कोलोराडो चले गए, लेकिन इस दौरान वे खामोश रहे। वह पहले भी इस तरह के हादसे का शिकार हो चुके हैं। उन्हें डेलावेयर राज्य में एक बाइक की सवारी करते हुए और दूसरी एयर फ़ोर्स वन में सवार होते हुए सीढ़ियों की उड़ान पर ठोकर खाते हुए देखा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)