Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलअमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच, 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने से एक...

अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविच, 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने से एक कदम दूर

न्यूयॉर्क: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। 52 साल के जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनव में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में ज्वेरेव को एक मैराथन मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना अब डेनियल मेदवेदेव से होगा। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने ज्वेरेव से ओलंपिक 2020 में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

ये भी पढ़ें..साकीनाका दुष्कर्म कांड पर सीएम ठाकरे गंभीर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी केस की सुनवाई

जोकोविच का गोल्डन ग्रैंडस्लैम का सपना ज्वेरेव ने ही तोड़ा था। बता दें कि इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फार्म में हैं। वह 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। अगर वह खिताब जीत लेते हैं तो यह उनका रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम होगा। वह अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। जोकोविच ने ‘ऑन-कोर्ट’ साक्षात्कार में अपनी बाहें फैलाते हुए कहा कि अब केवल एक मैच बचा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें