वॉशिंगटनः भारतीय मूल की उजरा जेया को अमेरिका ने तिब्बती मुद्दों के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त किया है। उन्हें तिब्बत पर बातचीत के समझौते के समर्थन में चीन और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच पर्याप्त वार्ता को बढ़ावा देने का जिम्मा सौंपा गया है। उजरा जेया अपने राजनयिक करियर के दौरान नई दिल्ली में भी तैनात रही हैं।
उन्होंने 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में विदेश सेवा छोड़ दी थी। फिलहाल वह नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकारों की अवर सचिव भी हैं। जेया तिब्बती मुद्दों से संबंधित अमेरिकी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं में समन्वय करेंगी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने तिब्बत मुद्दों के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक के तौर पर नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार के लिए अवर सचिव उजरा जेया को नामित किया है।
यह भी पढ़ें-ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दीया मिर्जा ने किया सवाल, बोलीं-कैसे मिलेगी बूस्टर डोज?
वह तत्काल प्रभाव से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगी। साथ ही वह नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार के लिए अवर सचिव के रूप में भी काम करना जारी रखेंगी। इसके लिए उन्होंने 14 जुलाई, 2021 को शपथ ली थी। जेया ने लॉमेकर्स को बताया कि उनके दादाजी एक स्वतंत्रता सेनानी थे। जेया जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस से स्नातक हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)