2026 में अमेरिका करेगा G-20 summit की मेजबानी, चीन ने जताई आपत्ति

0
18

us-G-20-summit-will-host-in-2026

G-20 Summit: अमेरिका ने 2026 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी कई समस्याओं से जूझ रही है, भारत की अध्यक्षता में इस साल का नई दिल्ली शिखर सम्मेलन होगा। साबित कर दिया कि जी-20 अभी भी सबसे गंभीर मुद्दों से निपटने में सक्षम है। समाधान ढूंढ सकते हैं। 2026 में यह सम्मेलन राजधानी वाशिंगटन में आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में व्हाइट हाउस के हवाले से शनिवार को जारी बयान के आधार पर यह जानकारी दी गई है। उधर चीन ने अमेरिका के G20 की अध्यक्षता पर आपत्ति जताई है।

2024 में ब्राजील और 2025 में दक्षिण अफ्रीका करेगा मेजबानी

माडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान खोजने की दिशा में एक बड़ा कदम है। व्हाइट हाउस का यह बयान दिल्ली की घोषणा के तुरंत बाद आया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत हुई प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसकी शुरुआत 2024 में ब्राजील और 2025 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बनने से होगी।

ये भी पढ़ें..G20 शिखर सम्मेलन में PM सुनक का ऐलान, ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर देगा ब्रिटेन

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका ने अफ्रीकी संघ के जी-20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होने का स्वागत किया है। अफ़्रीका वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफ्रीकी संघ के जी-20 के 21वें सदस्य के तौर पर शामिल होने की घोषणा की थी।

चीन ने जताई आपत्ति

खबरों के मुताबिक,व्हाइट हाउस पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह 2026 में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बता दें, हर साल जी20 के मेजबानी करने वाले सदस्य देश आपस में बदलते रहते हैं। बाइडन प्रशासन की घोषणा को लेकर रूस समर्थित एक चीनी अधिकारी का कहना है कि अमेरिका के फैसले को पलटे जाने की संभावना कम है। चीन ने अमेरिका के G20 की अध्यक्षता पर आपत्ति जताई है, जिसका कारण ताइवान है। चीन अमेरिका और ताइवान की बढ़ती नजदीकियों और प्रौद्योगिकियों के निर्यात से परेशान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)