US Election Result: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जादू चल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। अमेरिकी फॉक्स न्यूज ने रिपब्लिकन की जीत की घोषणा की है। 2024 के अेमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में ट्रंप को अब तक 277 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत थी। जबकि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
US Election Result: बहुमत के बाद ट्रंप का संबोधन
नतीजों के बीच ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने संबोधन में एलन मस्क समेत अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। ट्रंप ने नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ऐसा समय है जब अमेरिका को मरहम की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहली बार ऐसा राजनीतिक बदलाव हुआ है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं अमेरिका के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना है। मैं हर दिन आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। मैं हर सांस के साथ अमेरिका के लोगों के लिए लड़ूंगा।’ अगले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः- US Election 2024: ट्रंप या कमला हैरिस ? जानें किसकी जीत से भारत को होगा फायदा
ट्रंप ने की एलन मस्क की खूब तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आई लव यू एलन मस्क, वो अद्भुत हैं। ट्रंप ने अपनी जीत के लिए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने कहा कि हमने सीनेट पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है और हमारे लिए इतना समर्थन है…मैंने आज से पहले ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि हम अपनी सीमा को मज़बूत करेंगे। हम देश की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
JUST IN: 🇺🇸 Donald Trump delivers victory speech.
“This will truly be the golden age of America.” pic.twitter.com/0YsnMTiia6
— BRICS News (@BRICSinfo) November 6, 2024
ट्रंप ने कमला हैरिस को भी दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कमला हैरिस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में डेमोक्रेट्स के प्रदर्शन के लिए वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई देते हैं। आपको बता दें कि कमला हैरिस ट्रंप से काफी पीछे हैं। दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक हैरिस के पास ट्रंप के 277 इलेक्टोरल वोटों के मुकाबले सिर्फ 226 वोट थे।