Featured बिजनेस

मस्क पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कोर्ट ने Twitter को दिया बिल्डिंग खाली करने का आदेश, जानें वजह

वाशिंगटनः ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क तमाम कोशिशों के बावजूद लाभकारी स्थितियों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालात ये हैं कि अमेरिका में ट्विटर (Twitter) के कई दफ्तरों का किराया तक नहीं अदा कर पा रहे हैं। अब अमेरिका के कोलोराडो स्थित दफ्तर ट्विटर को खाली करना पड़ेगा। अदालत ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

किराया नही चुका पाने के कारण कोर्ट ने दफ्तर खाली करने का आदेश

ट्विटर को घाटे से उबारने के लिए एलन मस्क ने कई देशों में ट्विटर के ऑफिस बंद कर दिए हैं और छंटनी भी की है, लेकिन ट्विटर फायदे की स्थिति में नहीं पहुंच पाया है. अब अमेरिका को भी कोलोराडो और सैन फ्रांसिस्को में दफ्तरों का किराया न चुका पाने की समस्या का सामना करना पड़ा है। अदालत ने किराए का भुगतान न करने के कारण ट्विटर को कोलोराडो कार्यालय खाली करने का आदेश दिया है। दरअसल, कोर्ट ने ट्विटर को 31 मई तक का समय दिया था। ये भी पढ़ें..Junagarh: अवैध दरगाह हटाने को लेकर भड़की हिंसा, कई वाहन फूंके, एक की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

2020 में चार बिल्डिंग को किराए पर लिया गया था

अब पुलिस को दफ्तर खाली कराकर मकान मालिक को सौंपने के निर्देश दिये गए हैं। ट्विटर (Twitter) ने कोलोराडो में अपने दफ्तर के लिए फरवरी 2020 में चार बिल्डिंग किराए पर ली थीं। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, ट्विटर ने इसका किराया भी नहीं दिया। इसके बाद मकान मालिक ने अपनी बिल्डिंग का किराया वसूलने के लिए ट्विटर को नोटिस भी भेजा, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

ट्विटर पर करीब 76 लाख रुपये न चुकाने का आरोप

इस साल मार्च के अंत तक मकान मालिक ने Twitter द्वारा जमा कराए गए 9 लाख 68 हजार डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) के लेटर ऑफ क्रेडिट (जमा) को किराया मानते हुए कंपनी की लीज जारी रखी. इस लेटर ऑफ क्रेडिट को लीज के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी माना जाता है। twitter-logo-changed हालांकि, जब लेटर ऑफ क्रेडिट खत्म होने के बाद भी ट्विटर ने किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने कंपनी को फिर से सिक्योरिटी डिपॉजिट देने को कहा. इस मांग को ट्विटर ने ठुकरा दिया था। बाद में मकान मालिक ने ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उस पर 93 हजार 500 डॉलर (करीब 76 लाख रुपये) किराया नहीं देने का आरोप लगाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)