Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अमेरिकी राजदूत ने जाना सीएम साय का विजन, MOU पर हुए हस्ताक्षर

अमेरिकी राजदूत ने जाना सीएम साय का विजन, MOU पर हुए हस्ताक्षर

रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बातचीत में राजदूत गार्सेटी ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और इस दौरान सामने आई चुनौतियों के बारे में भी बात की। CM Sai ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के प्रचुर भंडार वाला अग्रणी राज्य है। छत्तीसगढ़ में कई दुर्लभ मृदा धातुएं भी पाई जाती हैं। लिथियम आयन की नीलामी करने वाला यह देश का पहला राज्य है। यहां 44 प्रतिशत वन क्षेत्र मौजूद है। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

एमओयू पर किए हस्ताक्षर

श्री साय ने उन्हें हाल ही में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर मीट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। यह राज्य की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है। भौगोलिक दृष्टि से राज्य का महत्वपूर्ण स्थान है। बढ़ती रेल, हवाई और सड़क कनेक्टिविटी ने निवेशकों को आकर्षित करने का काम किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से बस्तर के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने मिलकर न सिर्फ अपनी क्षमता और खेल कौशल का परिचय दिया बल्कि शांति का बड़ा संदेश देने का काम भी किया। राजदूत गार्सेटी ने कहा कि ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को भी बस्तर ओलंपिक में आमंत्रित किया जाना चाहिए ताकि दुनिया बस्तर को जाने और बस्तर भी उस तरह से दुनिया से जुड़ सके। मुख्यमंत्री ने इस सुंदर भाव के लिए उनका आभार व्यक्त किया। गार्सेटी ने मुख्यमंत्री को 2028 में अमेरिका में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

यह भी पढ़ेंः-Indian Army की सराहनीय पहल, भूतपूर्व सैनिकों को लाएंगे साथ

CM Sai का आतिथ्य स्वीकार कर कहा- आई लव चाय

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की तो उन्होंने शॉल और बेलमेटल नंदी भेंट कर छत्तीसगढ़ में उनका स्वागत किया। अतिथि परंपरा का पालन करते हुए जब मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि वे चाय या कॉफी लेना पसंद करेंगे तो मुख्यमंत्री साय की बात सुनते ही राजदूत गार्सेटी ने कहा मुझे आई लव चाय है और मुख्यमंत्री के साथ चाय का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने गुड़ के रसगुल्ले का भी स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने गार्सेटी और उनके साथियों को छत्तीसगढ़ हर्बल के स्थानीय उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सचिव पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजू एस, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, निदेशक उद्योग प्रभात मलिक सहित अमेरिकी राजदूत के साथ आए अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें