मुंबईः डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बाॅक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकाॅर्ड कायम किये। इस फिल्म की अपार सफलता के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तो अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘कांतारा 2’ को लेकर नई अपडेट सामने आयी है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट में बाॅलीवुड के फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आयेंगी।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को अपने असाधारण अभिनय कौशल और प्रदर्शन के लिए बॉलीवुड समेत टॉलीवुड उद्योग से बहुत प्यार मिल रहा है। उर्वशी ने हाल ही में मेगा-बजट 300 करोड़ की फिल्म वाल्टेयर वीराया में मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए सभी का दिल जीत लिया था। अभिनेत्री की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। अब उनसे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें..Shivaleeka-Abhishek की वेडिंग की सामने आयीं नई तस्वीरें, एक्ट्रेस बोलीं-जान बन…
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सभी प्यारे प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर की घोषणा की। उर्वशी ऋषभ शेट्टी की ग्लोबल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के दूसरे पार्ट में एक्टिंग करती दिखेंगी। उर्वशी ने अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कांतारा 2’। येलो ड्रेस में उर्वशी पोज देती फिल्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं। इस खबर के बाद जहां एक तरफ उर्वशी के फैंस में खुशी की लहर छा गई, वहीं दूसरी तरफ उनकी चुटकी भी ली जा रही है। एक यूजर ने लिखा, आपकी लाइफ में कितने ऋषभ हैं दीदी? एक अन्य यूजर ने लिखा, पंत नहीं तो शेट्टी ही सही, बस ऋषभ होना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)