मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का वीडियो और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उर्वशी का नाम भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ कई बार जोड़ा गया है, हालांकि इन दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी। ऋषभ पंत दिसम्बर में एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उनके पैर के घुटने में गंभीर चोट गली थी। पंत का मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल सर्जरी हो चुकी है और वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें..भारत भ्रमण पर निकले पदयात्री कृष्णा पहुंचे बीजापुर, योग व पर्यावरण की दे रहे जानकारी
पंत ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसमें वो बैसाखी पर चलते नजर आ रहे थे। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रही है। साथ ही उर्वशी ने उन्हें भारत का गौरव कहा है।
दरअसल उर्वशी मुंबई हवाई अड्डे पर थी, जहां उनसे एक पत्रकार ने कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति के बारे में सवाल पूछा। क्रिकेटर के पोस्ट के बारे में भी पूछा। लाल रंग की पोशाक में बहुत खूबसूरत लग रही उर्वशी ने कहा कौन सी फोटो? इस पर फोटोग्राफर पंत के बैखासी पर चलने वाली फोटो की बात करते हैं और कहते हैं कि वो रिकवर हो रहे हैं और हम तो दुआ करते हैं कि पंत जल्दी ठीक हो जाएं। वह हमारे देश के लिए एक संपत्ति है, भारत का गौरव है। मेरी शुभकामनाएं पंत के साथ हैं। जिस पर उर्वशी ने कहा: हमारी भी (मेरी भी)। हम भी दुआ कर रहे हैं वो जल्दी से जल्दी ठीक हों।
बता दें कि अपने एयरपोर्ट लुक के लिए उर्वशी ने रेड कलर का आउटफिट पहना था। पंत के एक्सीडेंट की खबर सुर्खियों में आने के बाद, उर्वशी ने एक नोट पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था : प्रार्थना, उर्वशी रौतेला का प्यार। इससे पहले, उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जहां पंत का इलाज चल रहा है। मना जा रहा है कि उर्वशी पंत को देखने अस्पताल गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)