Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डउर्फी जावेद की बिगड़ी तबियत, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर

उर्फी जावेद की बिगड़ी तबियत, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर

मुंबईः ‘बिग बॉस ओटीटी’ से चर्चा में आईं उर्फी जावेद, जो अपने अजीबोगरीब परिधानों के लिए जानी जाती हैं। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी है। उर्फी की सेहत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उर्फी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अस्पताल में खाना खाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

तस्वीर में उनके चेहरे के भाव बताते हैं कि उसे अस्पताल का खाना जरा भी पसंद नहीं है। उर्फी ने कहा कि वह अपनी सेहत को नजरअंदाज करती रही और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने लिखा, यहां रहते हुए मुझे बहुत समय मिल गया। हां, ऐसा हुआ, मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी अनदेखी करती रही और अब।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान से लौटे सिख शरणार्थियों ने बयां की दर्द, इस तरह…

उल्लेखनीय है कि उर्फी जावेद को पिछले दो-तीन दिनों से उल्टी हो रही थी और करीब 103-104 डिग्री का तेज बुखार भी था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब जांचों के बाद ही पता लग पाएगा कि उन्हें हुआ क्या है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें