मुंबईः अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद शनिवार को अपना 25वां जन्मदिन मनाएंगी। उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ में हुआ था। उनकी पढ़ाई- लिखाई भी लखनऊ में ही हुई। उर्फी को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहीं सपना लिए वह मुंबई आ गईं।
साल 2016 में उर्फी ने धारावाहिक ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से टेलीविजन जगत में कदम रखा। इसके बाद वह एक के बाद एक कई धारावाहिकों में अहम भूमिका में नजर आने लगी। साल 2017 में उर्फी धारावाहिक ‘मेरी दुर्गा’ में नजर आईं। इस धारावाहिक में उनके साथ अभिनेता पारस कलनावत भी अहम भूमिका में थे। इसी धारावाहिक के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
ये भी पढ़ें..मप्र में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन, मेडिकल की पढ़ाई…
उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है। वह अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों उर्फी, हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। यह गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…