नगर विकास मंत्री ने कहा- जन समस्याओं का मौके पर किया जाए समाधान

50

will not compromise on the electricity needs

 

लखनऊ: राज्य के शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma) ने सभी नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में आने वाली जनसमस्याओं को नजरअंदाज न करें, उनके त्वरित निराकरण के लिए हरसंभव कदम उठाएं, ताकि लोगों को तत्काल राहत मिल सके। अधिकारियों की कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने से पहले ही उसका समाधान हो जाए। इसके लिए आधुनिक तकनीक की मदद लें।

संबंधित अधिकारियों से की वर्चुअल बातचीत

उन्होंने नगर निगम अलीगढ़ द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने तथा अन्य कार्यों को समयबद्ध ढंग से करने के लिए संचालित ई-ऑफिस प्रणाली का प्रस्तुतीकरण देखा तथा निदेशक, शहरी निकाय को सभी शहरी निकायों में कार्यों का सुचारु एवं समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डिजिटल सिस्टम अपनाएं इसके लिए कार्य किया जाना चाहिए। रेहड़ी-पटरी वालों को काम में दिक्कत न हो, इसके लिए नगर निगम अलीगढ़ की तरह अन्य निकायों में भी स्मार्ट वेंडर कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए। स्ट्रीट वेंडरों और सफाई कर्मचारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा बुधवार को नगर निकाय निदेशालय में संभव के तहत राज्य स्तरीय जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता और संबंधित अधिकारियों से वर्चुअल बातचीत भी की। सीवर चोक और डैमेज, पानी के बिल, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, गंदगी और कूड़ा, पाइपलाइन लीकेज आदि समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज न किया जाए। बल्कि गंभीरता से उनका समाधान कराएं।

ए.के. जनसुनवाई में शर्मा ने वाराणसी निवासी शिवम रस्तोगी की कायवले धाम कॉलोनी में 09 माह से सीवर चोक होने की शिकायत पर नगर आयुक्त वाराणसी ने कहा कि पुरानी सीवर लाइन के कारण समस्या है, इसके स्थाई समाधान के लिए स्टीमेट बनवाया गया है। नई सीवर लाइन के लिए बनाया गया। वहीं 3.84 लाख रुपये की लागत से 45 मीटर लंबी इस सीवर लाइन को जल्द ही बदल दिया जाएगा।

अधिकारियों को दिए कई निर्देश

लखनऊ निवासी सचित्रा मिश्रा की कॉलोनी कन्हैया माधवपुर वार्ड में सीवर का गंदा पानी भरने से कॉलोनी में दुर्गंध और मच्छरों की संख्या बढ़ने की शिकायत पर नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत ने कहा कि 04-05 दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसी तरह, कानपुर निवासी पूजा शर्मा के आवास पर पानी और सीवर बिल अधिक आने की शिकायत पर कानपुर जीएम ने कहा कि बिल में संशोधन कर दिया गया है। वर्ष 2021 में सीवर लाइन बिछाई गई थी। बलिया निवासी गौरव यादव की प्रोफेसर कॉलोनी में कूड़ा न उठने की समस्या पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और यहां कूड़ा न फेंकने के लिए लोगों को भी जागरूक करें।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha security issue: पीजी में रहकर सिविल सविर्सेज की तैयारी कर रही थी नीलम

इसी प्रकार हाथरस निवासी रूपेश कुमार की न्यू साकेत कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन लीकेज होकर सड़क पर पानी भरने की शिकायत का समाधान किया गया तथा अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रवासियों को अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर फैलाने से रोकें। इसके लिए नोटिस दिया जाना चाहिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में शहरी विकास राज्य मंत्री राकेश राठौड़ गुरु, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, निदेशक नितिन बंसल उपस्थित रहे तथा संबंधित अधिकारियों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)