Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअभ्यर्थियों का इंतजार खत्म! 8 अप्रैल को घोषित होगा UPTET का परिणाम,...

अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म! 8 अप्रैल को घोषित होगा UPTET का परिणाम, कल जारी होगी उत्तर कुंजी

लखनऊः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के अभ्यर्थियों का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसका रिजल्ट आठ अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वहीं यूपी टीईटी की संशोधित उत्तर कुंजी गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसकी परीक्षा 23 जनवरी को हुई थी।

शासन की अनुमति न मिलने के कारण यूपी टीईटी का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था। वहीं 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इसके बाद से ही उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। शासन की ओर से आठ अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने की अनुमति मिल गयी है।

ये भी पढ़ें..रेलवे ने विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किए देश के 1,213…

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपी टीईटी की अंतिम उत्तर कुंजी 23 फरवरी को और परिणाम की घोषणा 25 फरवरी को की जानी थी। उस समय विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी होने की अनुमति नहीं मिली थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम को जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें