Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपीटीईटी पेपर लीक मामलाः अब तक 34 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

यूपीटीईटी पेपर लीक मामलाः अब तक 34 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के पेपर लीक मामले अब तक 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं इस मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय की भी गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है।

एडीजी ने बताया कि संजय कुमार उपाध्याय को मंगलवार को निलम्बित किया गया था। इनको अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पहले एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें-बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 25 घायल, सीएम ने जताया शोक

संजय उपाध्याय ने ही इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का काम दिया था। एसटीएफ के एडीजी अमिताश यश ने बताया कि संजय उपाध्याय कन्ट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन थे। पेपर के लिए कॉन्फिडेंशियल प्रिंटिंग प्रेस नहीं था। पेपर सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं। एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें