Featured करियर

इस महीने होगी UPSSSC PET 2021 की परीक्षा, जानिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

लखनऊ: UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने प्रारंभिक अर्हता की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। आयोग इस परीक्षा का आयोजन अगस्त में करेगा। जिसको लेकर परीक्षा एजेंसियों का चयन भी कर लिया गया है। बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को भर्ती चयन आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक में UPSSSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा UPSSSC पीईटी 2021 की परीक्षा तिथि को मंजूरी दिए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा अगस्त में होगी। इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में होगा। इसके लिए 3000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग फिलहाल UPSSSC पीईटी 2021 की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह तक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिल सके।

आयोग अगस्त में परीक्षा आयोजित कराने के बाद अक्टूबर में मुख्य परीक्षा भी आयोजित करने की तैयारी में है। सरकार यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ज्यादा से ज्यादा भर्तियां क्लीयर करना चाहती है। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आने वाले महीने काफी महत्वपूर्ण रह सकते हैं।

UPSSSC पीईटी-2021 का सिलेबस

भारतीय इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन भूगोल भारतीय अर्थव्यवस्था भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन सामान्य विज्ञान प्रारम्भिक अंकगणित सामान्य हिन्दी सामान्य अंग्रेजी तर्क एवं तर्कशक्ति सामयिकी सामान्य जागरूकता अपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण

UPSSSC पीईटी-2021 का पेपर पैटर्न

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो घंटे की होगी। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न 10वीं और 12वीं कक्षा के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक कटेगा।

यह भी पढ़ेंः-जानें कब शुरू होगी जगन्नाथ यात्रा, क्यों निकाली जाती है यह यात्रा