spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUPSSSC: आबकारी सिपाही भर्ती का परिणाम हुआ घोषित, 2016 में 405 पदों...

UPSSSC: आबकारी सिपाही भर्ती का परिणाम हुआ घोषित, 2016 में 405 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी द्वारा 2016 में निकाली गई आबकारी सिपाही (सामान्य चयन) के 405 पदों का परिणाम मंगलवार 15 मार्च को घोषित कर दिया गया है। परिणाम घोषित होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। बता दें कि 2016 में यूपीएसएसएससी द्वारा आबकारी सिपाही के रिक्त 405 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी, लेकिन अभी तक उसका परिणाम नहीं आया था।

15 मार्च को शारीरिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर आयोग द्वारा 405 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया। गौरतलब है कि उक्त चयन परिणाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में विचाराधीन रिट याचिका एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित विशेष अपील में पारित होने वाले आदेशों के अधीन है। इसके अतिरिक्त उक्त परिणाम उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा एक दूसरी याचिका में आयोग के पुनर्विचार प्रार्थना पत्र में 16 अक्टूबर 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में विज्ञापन की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित विवेचनाओं के परिणामों के अधीन है।

ये भी पढ़ें..Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर दागी 900 मिसाइलें, मारियूपोल…

यूपीएसएसएससी के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर यथासमय प्रकाशित किए जाएंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्तांक के लिए अलग से प्रार्थना पत्र आयोग द्वारा न तो स्वीकार किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन परिणाम से संबंधित कट ऑफ अंक यथावत आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें