उत्तर प्रदेश Featured

UPSSSC exam: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

UPSSSC-exam कानपुरः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP SSSC ), लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के कुछ केंद्रों का सोमवार को जिलाधिकारी विशाख एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीपी जोगदंड ने औचक निरीक्षण किया।

27 जून को दो पाली में होंगी परीक्षा

कानपुर शहर के परीक्षा केंद्र कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइन, कानपुर और एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, माल रोड पहुंचे और वहां का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगी परीक्षा के मद्देनजर की गई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई ताकि प्रतिभागियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो. यह परीक्षा 26 एवं 27 जून को जिले के 65 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं अपराह्न 3 से 5 बजे) में आयोजित की जायेगी। ये भी पढ़ें...जबलपुर: BJP नेता की गोली की शिकार देविका ने तोड़ा दम, कमलनाथ ने लगाया ये आरोप जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा (UP SSSC ) केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से परीक्षा कक्षों की कड़ी निगरानी की जाये तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी रिकार्डिंग के फुटेज को सुरक्षित रखा जाये. इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका को अच्छी तरह से सील करते हुए वीडियोग्राफी भी कराई जाए। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय पर पुलिस की सुरक्षा में जिला कोषागार कार्यालय में पहुंचा दी जाए।

परीक्षा केंद्रों के लिए 87 मजिस्ट्रेट नियुक्त

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर 22 सेक्टर और 87 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जनपद कानपुर नगर में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या। सोमवार को दोनों पालियों में 1,34,016 में से 67,008 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर रेलवे और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस के वार्डन को भी तैनात किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)