Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपीएसआरटीसी ने मैच, मीडिया इलेवन ने जीता दिल

यूपीएसआरटीसी ने मैच, मीडिया इलेवन ने जीता दिल

लखनऊः उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम और मीडिया इलेवन के बीच मैत्री मैच रविवार को खेला गया। कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज मैदान में आयोजित मैच में परिवहन निगम के कप्तान वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। परिवहन निगम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। यूपीएसआरटीसी की ओर से योगेंद्र सेठ ने 68, एसडी शर्मा ने 67 और अमरनाथ सहाय ने 32 रन बनाए।

मीडिया एकादश की ओर से अतुल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जबकि जावेद मुस्तफा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादश ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मीडिया एकादश’ की ओर से सुधीर तिवारी ने 57 और पंकज पांडेय ने 49 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परिवहन निगम के योगेंद्र सेठ को मिला। वहीं मीडिया एकादश के सुधीर तिवारी को बेस्ट बैट्समैन और अतुल सिंह को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ेंः-UP Election: अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 75 महिला समेत 613 उम्मीदवार मैदान में

मैच में पूर्व एमडी पी. गुरू प्रसाद व पूर्व एएमडी डॉ. बीडीआर तिवारी भी पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यूपी रोडवेज के एमडी आरपी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सीजीएम टी संजय शुक्ला, जीएम ए. रहमान व विवेक माथुर, मतीन अहमद, गोपाल दयाल, शशिकांत सिंह भी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में रजनीश मिश्रा, आमिर जावेद, सुधींद्र वर्मा, आकाश सिंह, राजीव नयन सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें