लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 13 से 22 मार्च तक होली स्पेशल बसों का संचालन करेगा। इस दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। इस सम्बंध में शनिवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों के संचालन के लिए शनिवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इस अवधि में क्षेत्रीय एवं डिपो स्तर पर तैनात अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में दायित्वों के निर्वाहन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मृत्यु या गम्भीर बीमारी जैसी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। होली स्पेशल बसों के संचालन की अवधि 13 से 22 मार्च तक परिवहन निगम की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। दस दिनों तक नियम एवं शर्तों के साथ ड्यूटी करने वाले चालकों, परिचालकों, डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला के कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत नगद भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Bihar: गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत, परिजनों…
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अन्जार ने कहा कि होली त्योहार के पहले एवं इसके तुरन्त बाद यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है। इस बढ़े आवागमन को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए 10 दिनों तक अधिक से अधिक बसों का संचालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)