उत्तर प्रदेश Featured

UPSRTC की तैयारीः राममय होंगी रोडवेज बसें, बजेंगे रामलला के भजन

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक उप्र राज्य सड़क परिवहन (UPSRTC) की बसों में राम भजन बजेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाएंगे। बताते चलें कि सीएम योगी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की थी।

प्रसिद्ध भजन किए गए शामिल

सीएम ने अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च तक भजन कीर्तन, रामायण व रामचरित मानस का पाठ, सुंदरकांड का पाठ कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए थे। यात्रियों का सफर राममय बनाने और भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने के मकसद से कार्ययोजना तैयार की गई है। इस दौरान भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों द्वारा गाए गए प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा।

परिवहन विभाग बनाएगा हेल्पडेस्क

इसके साथ ही वर्तमान दौर के भजनों और गीतों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों के गाए राम भजनों को भी इसमें स्थान मिलने की संभावना है। प्रदेश की योगी सरकार इसके जरिए प्रदेशवासियों के जेहन में रामोत्सव को लेकर उत्सुकता पैदा करना चाहती है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से किसी न किसी रूप में जुड़ सकें। लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या और सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर पर्यटकों की सहायता के लिए परिवहन विभाग का हेल्पडेस्क बनाएगा। यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने पूछा- ईडी से डर रहे हैं या देश के नियम कानून से ऊपर हैं केजरीवाल सुरक्षित सफर के लिए सड़क सुरक्षा व यातायात नियममों से सम्बंधित होर्डिंग, समाचार पत्रों, पब्लिसिटी वैन, डिजिटल बैनर व सभी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों पर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के द्वारा एम्बुलेंस, पेट्रोलिंग व क्रेन वाहनों की मार्गों पर तैनाती की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)