गाजियाबादः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब रक्षाबंधन की तैयारियों में जुट गया है। बहनों का अपने भाइयों के पास जाने का सफर आसान बनाने के लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसीलिए UPSRTC ने बसों को रिजर्व कर साफ-सफाई शुरू कर दी है।
200 बसें रिजर्व
वहीं, रक्षाबंधन के त्योहार पर संभावित जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस को भी पत्र लिखा गया है। गाजियाबाद क्षेत्र में बहनों का सफर आसान बनाने के लिए 200 बसें रिजर्व की गई हैं। गाजियाबाद में कुल आठ बस डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम के चालक और परिचालकों को विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश पर जाने की अनुमति दी जाएगी। UPSRTC कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का दावा है कि रक्षाबंधन पर बहनों को बस मिलने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यालय के आदेश का इंतजार
रक्षाबंधन के लिए गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष तौर पर 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है। हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मेरठ की ओर जाने वाली बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन पर जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भेजा गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि एनएच-9 पर मॉडल टाउन, छिजारसी, विजयनगर, लालकुआं, मोहननगर, मेरठ तिराहा, मुरादनगर और मोदीनगर के साथ ही हापुड़ मोड़ पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था की जाए, ताकि बहनों को भाइयों के पास पहुंचने में जाम का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ेंः-Mahakal Sawari : धूमधाम से निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, तीन स्वरूप में दर्शन देंगे भोले बाबा
एआरएम के अनुसार रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है, हालांकि इस संबंध में अभी मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में आदेश आ सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)