Home उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बने सौरभ चतुर्वेदी, पहले ही प्रयास में हासिल...

असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बने सौरभ चतुर्वेदी, पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

saurabh-chaturvedi

लखनऊः बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट क्षेत्र के लालूपुर गांव निवासी सौरभ चतुर्वेदी (Saurabh Chaturvedi) ने UPSC की परीक्षा में देश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है। उनका चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर हुआ है। सौरभ ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) पद पर चयनित होकर परिवार का नाम रोशन किया है।

पूरे जिले को किया गौरवान्वित

सौरभ की इस सफलता से घर परिवार के साथ ही गांव क्षेत्र के निवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लालूपुर गांव निवासी परिवहन विभाग में कार्यरत अखिलेश चतुर्वेदी के पुत्र सौरभ चतुर्वेदी ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी व माता लज्जा चतुर्वेदी को दिया। सौरभ ने बताया कि माता और बड़े भाई की प्रेरणा से ही वह पहली बार में ही यह मुकाम हासिल करने में सफल हुए।

ये भी पढ़ेंः-UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने इतने IPS अफसरों का किया तबादला

2015 से कर रहे थे UPSC की तैयारी 

सौरभ ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा रांची से 2013 में बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने ओरेकल कंपनी में एक वर्ष तक साफ्टवेयर डेवलपर पद पर कार्य किया। इसके बाद बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी की प्रेरणा से 2015 से दिल्ली व नोएडा में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

सौरभ ने हाईस्कूल की शिक्षा नोएडा से व 12वीं की शिक्षा दिल्ली स्थित एमिटी इंटरनेट स्कूल साकेत से ग्रहण की। सौरभ के पिता अखिलेश चतुर्वेदी परिवहन विभाग लखनऊ में कार्यरत हैं व माता लज्जा चतुर्वेदी समाजसेविका हैं। बड़े भाई ऋषभ चतुर्वेदी व्यापार करते हैं।

(रिपोर्ट- पंकज पांण्डेय)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version