प्रदेश बिहार Featured

UPSC Result: ऋतुराज ने जिले का नाम किया रौशन, असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ चयन

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के बनगांव ग्राम निवासी राजकुमार झा के पुत्र ऋतुराज कश्यप का चयन यूपीएससी के माध्यम से सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पद पर हुआ है। यह उनका सरकारी सेवा में रहते हुए लगातार तीसरा चयन है । ऋतुराज कश्यप वर्तमान में सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो मुख्यालय में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं । इससे पूर्व उनका चयन बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो चुका है।

ये भी पढ़ें..बिहारः पोते की छठी पार्टी में दादा को शराब की बोतल के साथ डांस करना पड़ा भारी

स्थानीय लोगों के अनुसार ऋतुराज कश्यप प्रारंभ से मेधावी छात्र रहे हैं। दसवीं कक्षा में उन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उसके उपरांत ऋतुराज ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण की । बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से अध्ययन के दौरान ऋतुराज ने यूजीसी नेट की परीक्षा भी उतीर्ण की जिसमें उन्हें रिसर्च फेलोशिप प्रदान की गई।

इसके अलावे ऋतुराज सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहते है एवं प्रत्येक वर्ष बनगांव में प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन कराते आ रहें हैं।ऋतुराज के सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। उनके सफलता पर कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन,पूर्व विधायक संजीव कुमार झा,राजेश रंजन,अमित रंजन, बाबू झा, भास्कर ज्योति, रूपेश झा, अंशु मिश्र, रोशन कात्यायन व अन्य ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)