कल लखनऊ के 86 केंद्रों पर 40 हजार अभ्यर्थी देंगे UPSC की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

0
50
upsc-pre-exam-2024-cse

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा रविवार 16 जून को लखनऊ के 86 केंद्रों पर जिले में होगी। इस परीक्षा में 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा के लिए शासन की ओर से पांच आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसमें कमिश्नर लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब, सचिव नियोजन अनुराग यादव, खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह और स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल शामिल हैं।

दिशा-निर्देशों का हर हाल में हो पालन

इसके साथ ही इस परीक्षा से संबंधित जानकारी और समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0522-2618403 है। अगर किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है तो वह इस नंबर पर फोन करके बता सकता है। उसकी समस्या का समाधान फोन पर ही किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को पहले ही ठीक से पढ़ लें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई आपदा की स्थिति या असमंजस की स्थिति है तो बिना किसी संकोच के तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 86 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 87 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक केंद्र पर एक स्थानीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाएंगे। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-G-7 Summit: इटली से भारत लौटे पीएम मोदी, जानें आउटरीच सेशन में विश्व नेताओं के साथ किन मुद्दों पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी के निर्देश

– परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन आदि जमा कराने की व्यवस्था करें।

– परीक्षा केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था की जानकारी बड़े फ्लेक्स पर छपवाकर बोर्ड की तरह लगायी जाए।

– परीक्षा केन्द्र पर यदि एसी है तो उसे परीक्षा के दौरान चालू रखा जाए।

– जिन केन्द्रों पर एसी नहीं है, वहां कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

– परीक्षा केन्द्रों पर ठंडा पेयजल, ओआरएस, शौचालय एवं दीवार घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)