Home अन्य करियर UPSC Prelims 2023: यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, 14,624...

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, 14,624 अभ्यर्थी देंगे मेंस एग्जाम

upsc-prelims-result-2023

UPSC Prelimes Result 2023: नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिया हैं। कुल 14,624 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई किया है। वह 15 सितम्बर 2023 को होने वाली सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख जा सकते हैं।

यूपीएससी ने वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की पीडीएफ फाइल जारी की है। अभ्यर्थी इस फाइल को डाउनलोड कर अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा की प्रांरभिक परीक्षा (UPSC Prelimes Result 2023) बीते 28 मई 2023 को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। पहली पाली प्रातःकाल 09.30 से लेकर 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02.30 से अपरान्ह 04.30 तक संपन्न हुई थी।

ये भी पढ़ें..Pune: पुणे में वारकरी भक्तों पर लाठीचार्ज! विपक्ष ने सरकार से…

आयोग के अनुसार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए डिटेल्स एप्लीकेषन फॉर्म-1 भरना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर अलग से जारी किए हैं। यूपीएससी के मुताबिक सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 (UPSC Prelimes Result 2023) के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा, 2023 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version