Home उत्तराखंड Dehradun Police: पुलिसकर्मी ने पेशी की ईमानदार मिशाल, रुपयों से भरा बैग...

Dehradun Police: पुलिसकर्मी ने पेशी की ईमानदार मिशाल, रुपयों से भरा बैग लौटाया

Dehradun- Policeman-honest

देहरादूनः उत्तराखंड के लोगों की तरह यहां की पुलिस भी ईमानदार है। आये दिन इसके उदाहरण देखने को मिलते रहे है। एक बार फिर उत्तराखंड के देहरादून पुलिस (Dehradun Police) के एक जवान ईमानदारी की मिसाल पेश की है। प्रदेश में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त समस्त कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। यातायात- सीपीयू देहरादून यातायात के संचालन के साथ-साथ पर्यटकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। विभाग के ऐसे ही एक ईमानदार यातायात पुलिसकर्मी को पर्यटक का बैग वापस करने के लिए सम्मानित किया गया है।

बैग में एक लाख से अधिक थी नकदी

दरअसल बीते रविवार को को जनपद 11 जून को कटनी मध्य प्रदेश से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का बैग ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें लगभग 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी और कई अन्य महत्वपूर्ण सामान था। उक्त पर्यटकों ने इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात प्रवेश कुमार, सिटी पेट्रोल यूनिट और मो.सादिकुल (पीआरडी जवान) को दी।

ये भी पढ़ें..UPSC Prelims 2023: यूपीएससी ने घोषित किया सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, 14,624 अभ्यर्थी देंगे मेंस एग्जाम

सूचना पर एएसआई प्रवेश कुमार खोजबीन कर बैग का पता लगाया और पर्यटक सुरेश कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी कटनी मध्यप्रदेश को उनका बैग सकुशल वापस कर दिया। बैग मिलने पर पर्यटकों ने देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया। अब इस पुलिसकर्मी की ईमानदारी की सराहना हो रही है और उसे सम्मानित किया गया है।

इससे पहले 60,000 रुपये से भरा बैग सुरक्षित लौटाया गया था

गौरतलब है देवभूमि उत्तराखंड के लोगों की तरह यहां की पुलिस भी ईमानदार है। आये दिन यहां पुलिस के सराहनीय कार्य के उदाहरण देखने को मिलते रहे है। इससे पहले उत्तराखंड की ऋषिकेश पुलिस के जवानों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए चमोली निवासी एक शख्स चमोली से मेरठ जा रहे थे। ऋषिकेश में उनका 60 हजार रुपयों से भरा बैग गुम हो गया। जिसके बाद आईएसबीटी चौकी ऋषिकेश में अपने खोये बैग जिसमें 60 हजार रुपये थे की शिकायत दर्ज कराई। चौकी आईएसबीटी ऋषिकेश में तैनात कॉन्स्टेबल नरेंद्र रावत और शंकर बिजलवान ने उक्त बैग को 60,000 रुपये से भरा पाया और कुंवर पाल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version