Patna: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर बिहार में विवाद हो गया है। यह भजन है ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम….. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम में इसे लेकर बवाल मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में मैं अटल रहूंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोक गायिका देवी ने ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम भजन प्रस्तुत किया। इसे लेकर कार्यक्रम में विवाद और बवाल मच गया। इसके बाद लोक गायिका को माफी भी मांगनी पड़ी।
Patna: लोक गायिका ने जय श्री राम का नारा भी लगाया
आपको बता दें कि कार्यक्रम में हंगामे के दौरान लोक गायिका देवी ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए। वहीं, सामने बैठे दर्शक और श्रोता भी अपनी जगह पर खड़े हो गए और जय श्री राम के नारे लगाए। इस तरह से हंगामे को थोड़ा शांत करने की कोशिश की गई। धार, भजन पर मचे बवाल के बाद लोक गायिका देवी ने माफी मांगी है।
यह भी पढ़ेंः-डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें क्या हैं सियासी मायने
ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भजन पेश करने के पीछे किसी को ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी। अंत में दिवंगत लोक गायिका और बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए उन्होंने छठी मैया आई ना दुअरिया गाया और कार्यक्रम से निकल गईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)