Home फीचर्ड सदन में नहीं थम रहा संग्राम, अडानी और राहुल के लंदन वाले...

सदन में नहीं थम रहा संग्राम, अडानी और राहुल के लंदन वाले बयान पर मचा घमासान

parliament

नई दिल्लीः गौतम अडानी और काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर संसद में छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। राहुल गांधी की माफी और अडानी मामले में जेपीसी (JMC) गठन के मसले पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार की वजह से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार चौथे दिन भी लोकसभा नहीं चल पाई। सदन के अंदर हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें..लव ट्राएंगल की अनोखी कहानी है फिल्म ‘शुभ निकाह, नवाबों के शहर पहुंची स्टॉर कास्ट अक्शा

गुरुवार को 11 बजे भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों तरफ के सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया।बिड़ला ने बिना उनका नाम लिए राहुल गांधी के बयान की भी आलोचना की और कहा कि सदन के बाहर कहा जाता है कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है लेकिन यहां सदन चलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने नारेबाजी के वेल में आने पर भी गहरी नाराजगी जताई।

स्पीकर की चेतावनी का भी नहीं दिखा असर

स्पीकर की चेतावनी देने और बार-बार अनुरोध के बावजूद सदन में हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया। ओम बिरला भी तख्तियां लहराने वाले सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन सबसे बार- बार अपनी-अपनी सीट पर जाने और सदन चलने देने की अपील करते रहे। लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब दोपहर बाद 2 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version