Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

accident

कोरबा: जिले के करतला क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां नवापारा हाई स्कूल के सामने ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक की पहचान खरमोरा निवासी शंकर मुखर्जी के रुप में की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जल जीवन मिशन में ठेकेदारी का काम करने वाला शंकर कार्य के सिलसिले में रामपुर आया हुआ था, यहीं से वापसी के दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा को हुआ किडनी इंफेक्शन, जानें कैसी है उनकी हालत

करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची। जहां मृतक की पहचान करने के बाद उसे परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने जंगल से ट्रैक्टर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version