Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeपंजाबखत्म हो सकती है पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक, कैप्टन आज सोनिया...

खत्म हो सकती है पंजाब कांग्रेस में मची उठापटक, कैप्टन आज सोनिया से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धु के बीच सियासी वार पलटवार जारी है। इस बीच पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह दिल्ली में पार्टी आलाकमान द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी से मुलाकात कर चुके हैं।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं में मतभेद लगातार बना हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रहे हैं। पहले वह कोटकपूरा गोलीकांड और बेअदबी मामलों को लेकर सरकार पर हमलावर थे, लेकिन अब सिद्धू ने प्रदेश में गहराए बिजली संकट को भी मुद्दा बना लिया है।

पार्टी के संकट को खत्म करने के फार्मूले पर होगी चर्चा

कैप्टन अमरिंदर और सोनिया गांधी की मुलाकात के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश इकाई में समाहित करने और पार्टी के संकट को खत्म करने के फार्मूले पर चर्चा होगी। विधायकों के साथ हुई कैप्टन अमरिंदर सिंह के लंच के दौरान प्रदेश में हिंदू वर्ग की उपेक्षा की बात उठी थी। इस दौरान कुछ नेताओं ने यह भी मांग की थी कि पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष फिर से किसी हिंदू को ही बनाया जाए। वहीं अब माना जा रहा है कि सुनील जाखड़ की अध्यक्ष पद से छुट्टी हो सकती है।

सिद्धू को मिल सकते हैं दो पद

खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी देने पर सहमत हैं। पार्टी हाईकमान उन्हें विश्वास में लेने के बाद सिद्धू को उपमुख्यमंत्री या प्रचार समिति का अध्यक्ष बना सकती है।

यह भी पढ़ेंः-कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

इससे पहले 30 जून को नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर पहले राहुल गांधी ने यह कहा था कि मैंने सिद्धू को मिलने के लिए नहीं बुलाया। हालांकि बाद में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और जहां सिद्धू ने अपना पक्ष रखा था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें