UPPSC , लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और आरओ, एआरओ 2024 परीक्षा एक ही दिन कराने का फैसला किया है। आयोग के मुताबिक पीसीएस 2024 परीक्षा एक ही तिथि पर कराई जाएगी। आयोग के बाहर चार दिनों से चल रहे धरने के बाद छात्रों की युवा पीढ़ी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा 2024 के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है। आयोग जल्द ही दोनों परीक्षाओं में बदलाव को लेकर अलग से नोटिस जारी करेगा।
योगी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
इस फैसले के बाद विपक्ष योगी सरकार पर आक्रामक हो गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “जब भाजपा सरकार को अपनी हार दिखी तो वह पीछे हट गई, लेकिन उसका अहंकार आड़े आ गया है, इसीलिए आधी मांगें ही मान रही है। अभ्यर्थी जीतेंगे। ये आज के समझदार युवा हैं, सरकार इन्हें खिलौना नहीं दे सकती। जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं। चुनाव में हार ही भाजपा की असली दवा है। जब भाजपा जाएगी तो ‘नौकरियां’ आएंगी।”
ये भी पढ़ेंः- UPPSC Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, एक ही दिन होगी UPPSC Pre परीक्षा
भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।
जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2024
डिप्टी सीएम केशव ने सपा पर साधा निशाना
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि, “युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानकीकरण की मांग पर योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने प्रतियोगी छात्रों का सम्मान करते हुए एक दिन, एक पाली में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
सपा के गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की, लेकिन खोदा पहाड़, निकली चुहिया। भाजपा सरकार राजनीति नहीं, राष्ट्र निर्माण और छात्र कल्याण को प्राथमिकता देती है। छात्रों का भविष्य सुरक्षित है और भाजपा सरकार का यह कदम उनके सपनों को मजबूत आधार देगा। मेरी शुभकामनाएं वर्तमान में सभी प्रतियोगी छात्रों के साथ हैं और भविष्य में भी रहेंगी।”
UPPSC ने वापस लिया फैसला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा एक ही पाली में कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में आयोग कार्यालय के बाहर गुरुवार सुबह लगातार चौथे दिन भी अपना धरना जारी रखा। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर छात्र नारेबाजी करते नजर आए। इस दौरान यूपी पुलिस के जवान और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) मौके पर मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)