UP Winter Update: कोहरे और कड़ाके की ठंड से यूपी बेहाल, मेरठ में शिमला जैसी सर्दी

55

UP Winter Update:- मेरठः शीतलहर की चपेट में आने से पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। बर्फीली हवा के साथ घना कोहरा आम जनजीवन पर असर डाल रहा है। यूपी के कई जिलों में भीषण सर्दी का असर पड़ रहा है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मेरठ में तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

दरअसल पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। हर दिन तापमान गिर रहा है और नए रिकॉर्ड बना रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेरठ जिले शिमला जैसी सर्दी पड़ रही है। जिसके चलते कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार तक बंद कर दिए गए हैं। इसी वजह से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

मेरठ में शिमला जैसी सर्दी, 2.9 डिग्री पहुंचा पारा-

मेरठ में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वेस्ट यूपी में सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार तक बंद कर दिये गये हैं। इन स्कूलों में कक्षा आठ तक की ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें.. Weather Update: शीतलहर से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर बना UP का ‘कुल्लू-मनाली’

गांवों में अलाव तो शहरों में हीटर के ले रहे सहारा- 

ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव तापकर ठंड से राहत पा रहे हैं तो वहीं शहरी इलाकों में लोग हीटर का सहारा ले रहे हैं। लोग घर और दफ्तरों में हीटर जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। माता-पिता छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

up-weather-update

घने कोहरे के कारण थमी हाईवे पर वेवाहनों की रफ्तार- 

घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कम हो गई है। वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चलना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही कोहरे का असर रोडवेज बसों की रफ्तार पर भी पड़ा है। कोहरे में ट्रेनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 65 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

इस कारण से मेरठ से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, मेरठ सिटी एक्सप्रेस, सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल, शालीमार एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस, हैदराबाद-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से मेरठ पहुंचीं।

मेरठ में कोहरे के कारण भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट डिपो से बसें देरी से चल रही हैं। यात्री कम होने के कारण बसें भी रद्द की जा रही हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम प्रभारी डॉ। यूपी शाही के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तापमान लगातार कम हो रहा है। अभी लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)