लखनऊः इस बार में मई माह में तेज धूप और लू ने एक तरफ जहां लोगों को खूब परेशान किया। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ का असर जून माह में भी नजर आएगा। जिसका असर आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून दस्तक देगा। राजधानी लखनऊ में मानसून के 11 जुलाई तक पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है।
जून माह में मौसम में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
जून माह में दो सप्ताह तक विक्षोभों के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। यहीं नहीं समुद्री चक्रवातों का असर भी मानसून पर पड़ेगा। जिसके चलते मानसून के आने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले और दूसरे सप्ताह में तापमान के बढ़ने की उम्मीद कम है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते धूप तो तेज निकलेगी। लेकिन हवाओं की नरमी के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। इसके साथ ही जून के पहले हफ्ते में लू की भी उम्मीद कम ही है।
ये भी पढ़ें..Gas Cylinder Price: LPG गैस के दामों में भारी कटौती, इतने…
मौसम विज्ञानिकों का मानना है कि अगर 10 जून तक तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं होती है तो मानसून के लिए रूकावटें पैदा हो सकती हैं। इससे मानसून के यूपी में जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंचने की भी उम्मीद कम ही रह जाएगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील के मुताबिक इस बार केरल में मानसून अपने तय समय से चार दिन की देरी से पहुंचेगा। इसके चलते यूपी पहुंचने तक का मानसून का सफर आसान नहीं होगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मानसून में भटकाव की आशंका जतायी जा रही है। इसके चलते यूपी में मानसून पूरी तरह से जुलाई के दूसरे हफ्ते में ही पहुंचेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)