Home उत्तर प्रदेश UP Weather Updates: यूपी से बहुत जल्द होगी मानसून की विदाई, जानें...

UP Weather Updates: यूपी से बहुत जल्द होगी मानसून की विदाई, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Updates: यूपी में एक बार मौसम ने पलटी मार ली है। प्रदेश में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग तय हो गई है। माना जा रहा है कि अब मानसून यूपी में अपने आखिरी दिन बिता रहा है और जल्द ही यहां से विदा हो जाएगा। इसी वजह से यूपी में बारिश थम गई है और एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है।

Lucknow Weather : आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26.17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 30.34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अभी लोगों को उमस भरी गर्मी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।

up-weather-update-2024

ये भी पढ़ेंः- Mp Weather Update : मध्‍य प्रदेश पर मानसून मेहरबान, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

इस दौरान राजधानी लखनऊ, देवरिया, बस्ती, और गोरखपुर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। उधर, उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया था, वहां अब बारिश थमने से बाढ़ का खतरा कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों में जलस्तर धीरे-धीरे होने लगा है।

UP Weather Updates: इस हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम ?

इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि नवरात्रि के पहले दिन और इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना न के बराबर है। इसे लेकर आईएमडी की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी ने बताया कि इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version