Home फीचर्ड Mp Weather Update : मध्‍य प्रदेश पर मानसून मेहरबान, प्रदेश के कई...

Mp Weather Update : मध्‍य प्रदेश पर मानसून मेहरबान, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

mp-weather-update

Mp Weather Update : मध्‍य प्रदेश में इस बार मानसून काफी मेहरबान है, सितंबर महीने के आखरी में भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि, अब मानसून के ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी कमजोर पड़ने से प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम जाएगा।

इंदौर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना  

लेकिन आज यानी रविवार को भोपाल , इंदौर समेत पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। हालांकि, भारी बारिश जैसी स्थिति नहीं रहेगी। लेकिन हल्की बारिश के साथ गरज-चमक के आसार हैं। बता दें कि, उज्जैन में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश में अब तक 43.6 इंच बारिश हो चुकी है। बता दें, यह सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मंडला में सबसे ज्यादा 60.5 इंच पानी गिर चुका है। बताया जा रहा है कि, सिवनी प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। यहां 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Hashem Safieddine: कौन है हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशिम सफीद्दीन ? जिसने ली नसरल्लाह की जगह

Mp Weather Update: मौसम विभाग ने दी जानकारी  

जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, देश में सिस्टम तो एक्टिव है लेकिन यह मध्यप्रदेश से दूर है। इस वजह से तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। बता दें, अब तक सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर में हुई है, वहीं टॉप-10 जिलों में रायसेन और नर्मदापुरम भी शामिल हैं। बारिश की वजह से प्रदेश के डैम और तालाब फिर छलक उठे हैं जिसकी वजह से शनिवार को गांधीसागर डैम के 3 गेट खोलने पड़े। भोपाल के कलियासोत और भदभदा डैम के गेट भी खोलने पड़े। इस सीजन में प्रदेश के करीब 250 में से 200 डैम फुल हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version