कानपुर: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण पिछले दिनों हुई बारिश (UP Weather Update) के बाद तेज धूप निकल रही है। इससे जहां तापमान सामान्य से अधिक हो गया, वहीं वातावरण में नमी के कारण उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान करने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि 22 सितंबर तक विभिन्न जिलों में स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने रविवार को बताया कि गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके दक्षिणी राजस्थान और उत्तरी गुजरात के ऊपर उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। मानसून रेखा गहरे निम्न दबाव क्षेत्र, सागर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दीघा के केंद्र से होकर गुजरती है और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ती है। एक चक्रवाती परिसंचरण पंजाब और आसपास के क्षेत्रों पर है, दूसरा चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी के बीच है। इन मौसमी गतिविधियों के चलते उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश (UP Weather Update) की संभावना है।
ये भी पढ़ें..Mandsaur: मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी, शिवना नदी का बढ़ा जलस्तर
डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत तथा दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्व थी और औसत गति 10.4 किमी प्रति घंटा थी। मौसम पूर्वानुमान (UP Weather Update) के मुताबिक अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)