प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Weather Alert: UP में मेघ होंगे मेहरबान, दक्षिणी यूपी में भारी बारिश का अनुमान

up-weather UP Weather Alert: लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वहीं आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी है। बारिश न होने से गर्मी का पारा भी दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ने लगता है। सावन में मेघों की बेवफाई के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सुबह आसमान में काले घने बादल तो छाये लेकिन बारिश नहीं हुई और थोड़ी ही देर में भगवान भास्कर बादलों को चीरते हुए निकल आए। सूर्य के तेज किरणों के चलते भारी उमस हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ट्रफ के कारण मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक इस समय मानसून ट्रफ लाइन (हवा में कम दबाव का क्षेत्र) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों की ओर है। इसके चलते अगले दो दिनों में प्रयागराज, सोनभद्र और आसपास के जनपदों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकांश जनपदों में बूंदाबांदी के साथ छिटपुट बारिश के आसार हैं। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। प्रदेश भर में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश के कारण अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान हरदोई में 37.5 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी छिटपुट बढ़ोतरी दर्ज की गई है, सबसे कम तापमान बरेली में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। ये भी पढ़ें..सावन का चौथा सोमवारः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर-हर महादेव का...

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सोमवार को सोनभद्र, चंदौली, मीरजापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ललितपुर, झांसी, औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, महो में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)