spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: महिला ग्राम प्रधान ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति,...

UP: महिला ग्राम प्रधान ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, जानें पूरा मामला

Up, बांदाः पुलिस की मिलीभगत से पराजित प्रत्याशी के उत्पीड़न से तंग आकर गोयरा मुगली की महिला प्रधान ने महामहिम राज्यपाल को पत्र भेजकर 22 जनवरी को परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। महिला प्रधान का आरोप है कि हारी हुई प्रत्याशी पुलिस से मिलकर उनके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराती है। इसी साजिश के कारण मेरा भाई जेल में है।

कोर्ट से फटकार के बाद भी नहीं सुधरे

बड़ोखर खुर्द विकास खंड की ग्राम पंचायत गोयरा मुगली की प्रधान गुड्डन की पत्नी फिमा उर्फ फहीम ने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा है कि चुनाव में हार की खीझ उतारने के लिए उनके जिद्दी बेटे इंदा ने उनके पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। मटौंध थाने के उपनिरीक्षक आशीष यादव की मिलीभगत से वह फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है, लेकिन कोर्ट में एक भी गवाह न होने के कारण सारे मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं और पुलिस को फटकार मिलती है। इसके बाद भी वह संतुष्ट नहीं हो रहे हैं। वह आए दिन पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमे दर्ज कराता है।

परिवार सहित आत्महत्या की मांगी अनुमति

वह खुद को पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी बताकर धमकी देता है। इतना ही नहीं वह कंधे पर बंदूक लटकाकर पूरे गांव में घूमता है और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है। इसी साजिश के चलते जालौन के थाना कदौरा पुलिस ने एक अपराधी के बयान पर मेरे भाई को आरोपी बना दिया। वह अभी भी उरई की जेल में सजा काट रहे हैं। महिला प्रधान ने कहा कि तमाम शिकायती पत्रों के बावजूद दबंग अकीद और इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ेंः-Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी रामनगरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

यदि सरकार कार्रवाई करने में असहाय है तो कृपया मुझे 22 जनवरी 2024 को परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान करें, ताकि इस शर्मनाक जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए हम जय श्री राम कहते हुए आत्महत्या कर लें। ग्राम प्रधान ने इस आशय का पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य आला अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से भेजा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें