UP Transport Corporation contract workers- लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संविदा कर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को पारिवारिक यात्रा पास देने का आदेश जारी किया गया है। परिवहन निगम की निदेशक मंडल की 246वीं बैठक में इसका फैसला लिया गया था। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों (डिपो) को पत्र भेजकर उक्त आदेश को लागू करने का निर्देश दिया गया है। संविदा कर्मी साल भर में पांच बार परिवार के साथ मुफ्त सफर कर सकेंगे।
सरकार के फैसले के बाद खिले संविदा कर्मियों के चेहरे
प्रदेश की योगी सरकार का मानना है कि परिवहन निगम के कर्मी संकट के साथी हैं, इसलिए इन कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं को लाभ अवश्य मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार के इस फैसले से संविदा कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। वहीं आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कार्मिकों व संविदा पर तैनात निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने कहा- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को यमराज भी नहीं बचा सकते
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार ने बताया कि संविदा कर्मियों को एक वर्ष में पांच बार परिवार के साथ यात्रा के लिए पास दिया जाएगा। इसमें दो निःशुल्क यात्रा पास और तीन पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर) पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा दी गयी है। परिवहन निगम में सीधे अनुबंध के आधार पर कार्यरत चालकों-परिचालकों और कार्यशाला में सीधे निगम से आबद्ध कर्मियों को नियमित कर्मियों की तरह यह सुविधा मिलेगी।
(रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)