UP Teacher Bharti 2025 : उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता के करीब 10 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली 2024 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता से समकक्ष शब्द हटा दिया गया है।
UP Teacher Bharti 2025 : सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पदों पर होगी भर्ती
माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती होती है। इसमें सहायक अध्यापक के लिए योग्यता संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता रखी गई थी। इसी तरह प्रवक्ता पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक, बीएड या समकक्ष योग्यता लिखी गई थी। पिछले दिनों इससे जुड़े कई मामले कोर्ट में गए और समकक्ष योग्यता को चुनौती दी गई। इसके चलते लंबे समय तक माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती प्रभावित रही।
वहीं, लोक सेवा आयोग ने भी माध्यमिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर समकक्ष योग्यता परिभाषित करने की मांग की थी। इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा छठा संशोधन नियमावली और यूपी विशेष अधीनस्थ शैक्षिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा द्वितीय संशोधन नियमावली 2024 के प्रख्यापन के लिए कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।
ये भी पढ़ेंः- IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत, सरकार ने निलंबन वापस लिया
UP Teacher Bharti 2025 : समकक्ष शब्द हटाया गया
इस नियमावली संशोधन के अनुसार विवाद को देखते हुए विभाग ने इन दोनों पदों की योग्यता से समकक्ष शब्द हटा दिया है और संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री तय कर दी है। वहीं, इस नियमावली में संशोधन से करीब 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही विभाग अब इन पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को संशोधित अधियाचन भेजेगा।