UP : जय श्रीराम बोलने पर चार छात्रों को स्कूल से किया निष्कासित, हुआ जमकर विरोध

0
55

four-students-expelled-from-school-for-chanting-jai-shri-ram

 

UP, झांसीः प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने जब जय श्री राम का नारा लगाया तो स्कूल प्रशासन ने छात्रों को 10 दिन के लिए निष्कासित कर दिया। वही निष्कासन की खबर पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई और सोशल मीडिया पर स्कूल के खिलाफ पोस्ट वायरल होने लगी। लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध को देखते हुए स्कूल प्रशासन बैकफुट पर आता नजर आया और सफाई देते हुए खंडन पत्र जारी किया। जब इसकी जानकारी एबीवीपी और हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

निबंध पर हुआ एक्शन

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मढ़ा मौजा का एक मामला सामने आया है, जिसमें हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से उनकी रुचि के अनुसार निबंध लिखकर लाने को कहा गया। जहां अगले दिन बच्चे स्कूल पहुंचे और प्रार्थना के दौरान अपने निबंध पढ़े। जिसमें चार लड़के और एक लड़की शामिल है। जिन्होंने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किए और अंत में जय श्री राम कहकर निबंध समाप्त किया।

बताया गया कि जय श्री राम कहते ही स्कूल प्रशासन भड़क गया। वहीं बच्चों के माता-पिता को बुलाकर 10 दिन के लिए बाहर कर दिया गया। खबर फैलने के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रशासन बैकफुट पर नजर आया और एक पत्र जारी कर इसका खंडन किया। अब इसे लेकर हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्कूल में अयोध्या नगरी और जय श्री राम बोलने पर छात्रों को 10 दिनों के लिए निष्कासित करने और उनसे लिखित माफी मांगने के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुतला फूंका और जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और लिखित माफी मांगने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ेंः-कृषि मंत्री के बयान से भड़के किसान, प्रदर्शन कर फूंका पुतला

इस दौरान प्रदेश सह मंत्री उदय राजपूत ने कहा कि श्रीराम केवल धर्म से जुड़ा मामला नहीं है। राम हमारे लिए राष्ट्र नायक हैं और श्री राम भारत की संस्कृति और आस्था हैं। विभाग संयोजक मोहित कुशवाह, छात्रा प्रमुख मोना सिंह, सौरभ परिहार, रानू, प्रदीप यादव, आकाश आदि सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने किसी तरह हिंदू संगठनों को आश्वस्त किया और मामला सुलझाया। इस संबंध में एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है। कमेटी 7 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)