प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, परिवहन मंत्री बोले-आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा

upsrtc-website-hack लखनऊः उत्तर प्रदेश में सक्रिय साइबर अपराधी किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला बुधवार को उस वक्त देखने को मिला जब साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट को हैक कर ली। जिसकी वजह से सभी ऑनलाइन सेवाएं हैक हो गई है और यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को यह सुविधा मुहैया कराने वाली मुंबई की कंपनी ‘ओरियन प्रो’ के डाटा सेंटर में साइबर अटैक हुआ था। इतना ही नहीं जालसाजों ने हैक की गई वेबसाइट पर फर्जी टिकट और बिलिंग भी की थी। इस घटना के बाद परिवहन निगम की वेबसाइट को बंद कर दी गई थी। इसकी वजह से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पा रहा है। ये भी पढ़ें..हरियाणाः रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 50 नई बसें, विधायक... यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया कि परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं तकनीकी कारणों से बाधित हो गई हैं। ऑनलाइन तकनीकी सेवाओं को बहाल करने में गतिशील है। सेवाएं पुनर्स्थापित होते ही ऑनलाइन सेवा पुनः प्रारंभ हो जायेगी। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें अत्यंत खेद है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वेबसाइट हैक के मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी फिलहाल मैनुअल तरीके से व्यवस्थाओं को चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को कोई समस्या न हो। परिवहन विभाग इस घटना को लेकर बेहद गंभीर है और आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)