UP : प्रयागराज में होली के दिन डबल मर्डर, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबत

0
29

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में होली के दिन जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर के डांडिया इलाके में आपसी पुरानी रंजिश में दो युवकों की हत्या से हड़कंप मच गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर जार्जटाउन समेत छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबति कर दिया। जबकि जार्जटाउन के अल्लापुर के डंडिया मुहल्ले में शुक्रवार शाम हुई दो युवकों की हत्या में छह टीमों को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। जार्जटाउन के अल्लापुर चौकी क्षेत्र में कथित रूप से शराब के नशे में पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार दोपहर पहले दोनों पक्षों में मारीपीट हुई थी। हालांकि मामला शांत हो गया था। लेकिन दो घंटे बाद पुनः विवाद उग्र हो गया। देखते ही देखते पुलिस की लापरवाही के चलते एक पक्ष से राहुल सोनकर और दूसरे पक्ष से संजय राजपूत नामक युवकों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें..युद्ध के चलते देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 622.27 अरब डॉलर पर पहुंचा

पुलिस ने इस वारदात में दोनों मृतक पक्षों से तहरीर प्राप्त कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने वारदात के खुलासे के लिए कुल छह टीमों का गठन करते हुए गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एसएसपी कहना है कि तहरीर और अन्य ठोस साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी करते हुए कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी दोषी को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा।

मामले में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी जार्जटाउन की पर्यवेक्षणीय शिथिलता, चौकी प्रभारी अल्लापुर की कार्य शिथिलता एवं व्यावसायिक दक्षता की कमी, बीट आरक्षी गण के रूप में कार्यरत जितेंद्र एवं मनीष की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता, पीआरवी 4522 के आरक्षी अजय पासवान तथा एक अन्य पुलिसकर्मी श्याम जी यादव (चौकी जार्जटाउन से संबंधित) की संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत इन सभी 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया है। एसएसपी कहना है कि मामले की अविलम्ब जांच पूर्ण करके, सत्यता के आधार पर कठोरतम विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राजकीय कार्यो में ढिलाई और भ्रष्टचार में संलिप्तता यदि पायी जाती है तो ऐसे पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)