लखनऊः वैश्विक बाजार होने के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी होते हैं। विश्व के किसी भी कोने में कोई घटना घटित होने पर उसका सीधा असर बाजार पर पड़ता है। वर्तमान में रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का साफ-साफ असर बिल्डिंग मैटेरियल्स पर दिख रहा है। दामों में भारी उछाल के चलते अपना घर बनवा रहे लोगों की जेब कट रही है, तो बिल्डिंग तैयार करा रहे बिल्डरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खेरसान पर रूस ने किया कब्जा, कीव में कर्फ्यू का ऐलान
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कई तरह के कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो रही है। कोयले की कीमतों में निरंतर तेजी देखी जा रही है और इससे सरिया की कीमतें भी एकाएक बढ़ने लगी हैं। बीते 15 दिन में सरिया के हर ब्रांड में लगातार इजाफा हो रहा है। 66,000 रुपए टन वाली सरिया 90,000 रुपए टन तक पहुंच गई है। खुर्रमनगर से रहीमनगर को जाने वाली सड़क पर यूसुफ ट्रेडर्स के वहीम अहमद का कहना है कि सरिया के भाव ने भवन निर्माण कार्य पर लगभग ब्रेक लगा दिया है। मांग काफी घट गई है और माल भी बाजार में पूरा नहीं आ रहा है। जहां पहले एक फोन पर माल आ जाता था, वहीं अब ऑर्डर देने के बाद मिलने में काफी दिक्कत हो रही है। सीमेंट की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। सीमेंट की खुदरा कीमतों में 15-20 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इसके अलावा जहां 15 दिन पहले मौरंग 48 रूपये घन फीट थी, वहीं अब इसकी कीमत 65-70 रूपये प्रति घन फीट हो चुकी है।
बालू की कीमत में मामूली ही सही लेकिन महंगाई की मार से यह भी नहीं बच सकी है। 18 रूपये प्रति घन फीट की कीमत वाली बालू इस वक्त 20 रूपए प्रति घन फीट की दर से बिक रही है। ईंट जहां 21,500 (प्रति 3,000) का बिक रहा था, अब इसकी कीमत में एक हजार की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में इसकी कीमत 22,500 हो गई है। गिट्टी जहां दो हफ्ते पहले तक 51 रूपए प्रति फीट मिल रही थी, इस वक्त उसकी कीमत 65 रूपए प्रति फीट के आस-पास दर्ज की जा रही है। तार की कीमत 80 रूपये से बढ़कर 100 रूपए हो गई है। लोधी लोहा भंडार के नंद किशोर लोधी का मानना है कि अब प्रदेश में नई सरकार बन रही है। पेट्रोल-डीजल में और तेजी आने की संभावना है। इससे माल भाड़ा बढ़ेगा, तो कीमतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
टाइल्स और टोटी भी हुई महंगी
मंगलम मार्बल के मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो हफ्तों के दौरान तेजी देखी जा रही है। मांग में भारी कमी भी है। लोग इस महंगाई में मकान बनवाने से बच रहे हैं। ग्रेनाइट का पत्थर 110 रूपए से लेकर 350 तक बिक रहा है। 12 से 18 इंच वाला छह पीस का टाइल्स का पैकेट 280 से 450 रूपए तक मिल रहा है। जो 15 दिन पहले तक 250 से 400 रूपए तक मिल रहा था। इसी तरह दो से एक फीट वाला पांच पीस का टाइल्स 480 से 650 रूपए तक बिक रहा है। दो हफ्ते पहले तक इसकी कीमत 450 से 600 रूपए तक थी। चार से दो फीट वाले चार पीस के टाइल्स की कीमत 700 से लेकर 1,000 तक है। ब्रांडेड नलकूपों और टोटी में भी 10 से 20 फीसदी तक बढोत्तरी देखी गई है।
सामान 15 दिन पहले वर्तमान समय में कीमत
सरिया- 60,000 90,000
मौरंग – 62,000 65,000
बालू – 18,000 20,000
ईंट – 23,000 24,000
गिट्टी – 55,000 60,000
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)